सेना भर्ती रैली के लिये प्रशासन ने की तैयारी-72 घंटे पूर्व की लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

रानीखेत:- रानीखेत में 15 फरवरी से होने वाली खुली भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग, कैंट बोर्ड, पुलिस और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर भर्ती व्यवस्था की समीक्षा की। तय हुआ कि अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट अपने जिले अथवा तहसील से ही लानी होगी। बता दें कि एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से यहां 15 फरवरी से सेना की ओपन भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसके लिए प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार तहसीलवार भर्ती होनी है। भर्ती रैली 10 मार्च तक चलनी है। भर्ती होने के लिए आने वाले युवाओं को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। तय हुआ कि नगर में छावनी परिषद की तरफ से अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। पुलिस कानून व्यवस्था को दुरुस्त करेगी। भर्ती के लिये आने वाले युवकों के साथ किसी भी तरह की लूट-खसौट न हो, इसके लिए भी पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई। पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि कानून व्यवस्था पर प्रशासन पूरी नजर रखेगा। सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर भर्ती रैली को सफल बनाया जाएगा। भर्ती से पहले अभ्यर्थियों के बुखार और तापमान की जांच यहां भी की जाएगी। बैठक में एआरओ पिथौरागढ़ के कर्नल भाष्कर तोमर, राजकीय अस्पताल के सीएमएस डा. केके पांडेय, छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, कोतवाल राजेश यादव, एसएसआई फिरोज आलम आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सीएम रावत के बाद यह हो सकते हैं राज्य के नए मुख्यमंत्री