Good News : पिथौरागढ़ के सीमांत गांव गुंजी में होगा शिवधाम का निर्माण, पर्यटन विभाग जल्द करेगा तैयारी शुरू

खबर शेयर करें -



मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में नागरिक सेना सम्पर्क कॉन्फ्रेस ( Civil Military liaison Conference ) का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य एवं सेना के मध्य के विभिन्न मुद्दों और राज्य में वाइब्रेंट विलेज योजना पर चर्चा की गई.


बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज और विकसित भारत मिशन के कार्यो को पूरा करने के लिए राज्य एवं सेना के प्रभावी समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में राज्य एवं सेना को समन्वित प्रयास करने हैं।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर......

गुंजी में होगा शिवधाम का निर्माण
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत गांव गुंजी में पर्यटन विभाग द्वारा शिवधाम का निर्माण किया जाएगा। बता दें बैठक में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे, सब एरिया कमाण्डर और पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और चंपावत के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999