सरकार आज ले सकती है अहम फैसला 1 जून तक बढ़ सकता है कर्फ्यू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ा था जिसकी वजह से राज्य में कर्फ्यू लगाने की स्थिति आ गई थी और अभी तक इस कर्फ्यू को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है और ऐसा लगता है कि कर्फ्यू अवधि को 1 जून तक बढ़ाया जा सकता है इस संबंध में सोमवार को घोषणा की जाएगी। कोविड को देखते हुए जैसी परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुए सरकार फिलहाल कर्फ्यू में किसी प्रकार की छूट देने के मूड में नहीं है।राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई की सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण में कोविड कर्फ्यू की अवधि 25 मई तक बढ़ाई गई। हालांकि, पहले चरण की अपेक्षा अब संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी रोजाना करीब तीन हजार मामले आ रहे हैं। इस सबको देखते हुए तीसरे चरण के लिए कोविड कर्फ्यूकी अवधि एक जून तक बढ़ाई जा सकती है।सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि जब तक कोविड के मामले कम नहीं हो जाते, तब तक कर्फ्यू लागू रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा कि तृतीय चरण के कर्फ्यू की अवधि कब तक बढ़ाई जानी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ही कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है। उन्होंने राज्यवासियों से कोविड की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील भी की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पूर्व ब्लाक प्रमुख रचना रावत के नेतृत्व में माहरा के पक्ष में किया प्रचार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999