कई देशों में फिर से कोविड-19 की टेंशन बढ़ाने वाले ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर केंद्र ने जहां एडवाइजरी जारी की है तो वहीं उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी सभी जिले के जिला अधिकारियों को जनपद में निगरानी समिति बनाने के निर्देश दिए हैं केंद्र के आए आदेश के बाद राज्य के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने सभी जिलाधिकारियों के नेतृत्व में मॉनिटरिंग समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही इस नए वायरस की जांच में तेजी लाने और कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर भी निर्देशित किया गया है।उधर बीते रोज राज्य में 28 नए मामले सामने आए हैं
और 19 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अब कुल 141 एक्टिव केस हैं जिनमें सर्वाधिक 50 मामले देहरादून जिले के एक्टिव हैं। उधर नए वेरिएंट आहट से ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक और बॉर्डर क्षेत्र में रेंडम सेंपलिंग शुरू की गई है इसके अलावा बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।