सरकार ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाया, कोर्ट जाएंगे दीपक बिजल्वाण

खबर शेयर करें -



देहरादून : सरकार ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को पद से हटा दिया है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दीपक बिजल्वाण पर सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन के आरोप हैं। यह भी कहा गया है कि जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है। इसके चलते ही उनको हटाया गया है। दीपक बिजल्वाण और कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।

यह भी पढ़ें -  बिना फिटनेस के दौड़ रही हैं स्कूल की बसें, निर्मला स्कूल की बस में अचानक लगी आग


दीपक बिजल्वाण ने कहा कि जांच 2019 से चल रही है। आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पांच दिन पहले जब उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की तो, सरकार ने यह एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर की जांच में उनको पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है। सरकार ने कोर्ट में भी शपथ पत्र दिया है, जिसमें साफ कहा गया है कि गड़बड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज जिला सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र सेक्टर तथा बाह्य सहायतित एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित


इससे एक बात तो साफ है कि सरकार की यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। इसको लेकर दीपक बिजल्वाण ने कोर्ट जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनको कोर्ट पर पूरा भरोसा है। सरकार मामले में पहले भी एक बार कोर्ट से अपना शपथ पत्र वापस ले चुकी है। ऐसे में उनको पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999