ग्रामीण को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, इलाके में हड़कंप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां पर गुलदार के द्वारा ग्रामीण को अपना निवाला बनाने की एक खबर सामने आ रही है कठघरिया क्षेत्र के फतेहपुर रेंज में घास लेने गए एक ग्रामीण को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है मृतक का शव आज तड़के सुबह वन कर्मियों ने बरामद किया है।
बजूनियाहल्दू कठघरिया निवासी नत्थू लाल पुत्र धाकन सिंह रविवार दोपहर घास काटने कठघरिया के जंगल में गया था, जहां देर शाम तक घर नहीं लौटा तो इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  मकान मालिकिन के साथ कथित रूप से शराब के नशे में अभद्रता करने के आरोप दरोगा सस्पेंड

वन विभाग की टीम ने नत्थू लाल का शव बरामद किया है। नत्थू लाल का शव क्षत-विक्षत हालत में था। संभवत घास काटने के दौरान गुलदार ने नत्थू लाल को निवाला बनाया होगा। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।


घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है, वह ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी है इसके बाद वन विभाग हरकत में आ गया है फतेहपुर रेंज वन अधिकारी और रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ खुद मौके पर पहुंच रहे हैं, ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने जिला क्षेत्र में फेंसिंग तार लगाने की मांग लंबे समय से की थी लेकिन उनकी मांग पर मनबाग ने कोई विचार नहीं किया मनीष ने कहा कि फेंसिंग तार लगने से जंगली जानवर तारों को पार नहीं कर सकते लेकिन वन विभाग ने फेंसिंग तार अभी तक नहीं लगाई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999