सरयू नदी में गिरे दो युवक, एक की मौत दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दीपावली के दिन दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है , यहां सरयू नदी पर बने पुल में पेंटिंग करने के दौरान दो युवक अचानक नीचे गिर गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन आरे बाईपास में सरयू नदी पर बने मोटर पुल पर पेंट किया जा रहा था। काम के लिए बांधा गया पाइप खिसकने से पुल पर पेंट कर रहे शाहनवाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 40 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश और मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद नबी उम्र 55 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी दुग बाजार बागेश्वर का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सीधे सरयू नदी में गिर गए मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू

सूचना पर पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मोहम्मद अकरम ने दम तोड़ दिया जबकि, गंभीर रूप से घायल शाहनवाज अहमद को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है दोनों पेंटर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999