
हल्द्वानी के फतेहपुर इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने एक 17 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही कार को कब्जे में ले लिया है।पुलिस के अनुसार मृतक किशोर का नाम प्रियांशु उप्रेती है सोमवार को लामाचौड़ से तेज रफ्तार से आ रही कार नए 17 वर्षीय प्रियांशु को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस की जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला कार चालक भीमताल का रहने वाला है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है फिलहाल आगे की जांच जारी है।