गौला खनन संघर्ष समिति ने किया कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के स्टोन क्रेशर श्री राम क्रेशर का घेराव। हजारों वाहन स्वामी ने एक साथ स्टोन क्रेशर में बैठे धरने पर। अगर मांगे नहीं मानी तो वाहन स्वामी स्टोन क्रेशरो के सभी पदाधिकारियों के स्टोन क्रेशरो को बंद करंगे । संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि गौला और नंनधौर की गाड़ियों से स्टोन क्रेशर माल नहीं ले पा रहा है आखिर कौन सा कारण है जो वाहन स्वामियों को बेरोजगार कर दिया स्टोन क्रेशर स्पष्ट करें । अगर r b m नहीं लेना है तो अपने लेटर पैड में लिख कर दे दे हम r b m लेने में असमर्थ हैं।
गौला खनन संघर्ष समिति अपना धरना समाप्त कर देगी। आज धरना देने वालों में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल,जीवन बोरा, रमेश जोशी कोषाध्यक्ष, इंदर सिंह नयाल ,दिगंबर रावत, मोहन जोशी ,धर्मेंद्र ,नंदा बल्लभ नैनवाल ,ललित जोशी ,रमेश कांडपाल ,नरेंद्र कार्की,सावन पथनी, भास्करानंद भट्ट, रमेश चंद्र शास्त्री, विनोद पांडे, रेवाधर जोशी, जन्नत ,नफीस अहमद, संजय ,गोली ,रईस खान, नईम भाई, राहुल बिष्ट ,कैप्टन इंद्र सिंह, कबी राज धामी,नवीन पाठक, हरीश नाथ, दीपक नाथ, इस्लामुद्दीन, परवेज खान, नासिर, युनूस ,साजिद हुसैन, गुड्डू पांडे, पंकज पांडे ,मोहनचंद जोशी संतोष अग्रवाल ,गिरीश लाल,पुरनपाठक ,सुदर्शन सिंह राणा, संजय सिंह राणा ,अमित भट्ट ,परवेज खान ,सुरजीत सिंह, वसंत जोशी ,पूरन पांडे ,बलराम निताई दास ,मोहम्मद शादाब, लवली ,राजू मिश्रा ,हरीश सिंह, ललित जोशी ,महेश गोस्वामी ,राज कोहली ,रईस खान, प्रेमपाल ,मोहन सुनाल, राजेश जोशी ,हिमांशु नेगी, मोहन भट्ट आदि मौजूद थे।
चलते-चलते सायं 5:00 बजे स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री राम स्टोन क्रेशर में बात करने आए वाहन स्वामियों को भरोसा दिलाया जैसे ही बड़ी रौल्टी के रेट कम हो जाएंगे उसके अगले 2 दिन हम सभी स्टोन क्रेशर वाले बैठकर आप लोगों के साथ बैठक करके रेट सही कर देंगे और अपना काम शुरू करेंगे। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की ओर से महामंत्री पप्पू तलवार, बसंत जोशी ,खीमासनवाल, महेश शर्मा मौजूद थे।