गौला खनन संघर्ष समिति केवल रेता के लिए शीश महल गेट के वाहन स्वामियों को अनुमति दी

खबर शेयर करें -

आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे हैं आंदोलन मैं शीश महल गेट को लेकर एक समझौता हुआ जिसमें शीश महल गौला खनन संघर्ष समिति केवल रेता के लिए शीश महल गेट के वाहन स्वामियों को अनुमति दी है। आरबीएम अगर कोई गाड़ी लाएगी तो स्वत:ही उसकी एक गौला खनन संघर्ष समिति बंद कर देगी।

यह भी पढ़ें -  सिर दर्द बनेगी पुल केनीचे दबी पाइप लाइन -लाइन शिफ्ट न हुई तो होगी मुश्किल लोनिवि-जल संस्थान के बीच उलझा मामला

इस वार्ता के दौरान गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद जोशी शीश महल के वाहन स्वामी काठगोदाम के एस ओ प्रमोद पाठक एवं मौके पर लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल, जीवन बोरा ,सुरेश चंद जोशी ,इंदर सिंह नयाल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ,राजू चौबे ,मदन उपाध्याय, नंदा बल्लभ पांडे सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999