वन विभाग की टीम को दे रहा गुलदार चकमा,गुलदार की तलाश जारी

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून के सिंगली गांव में 12 दिन बीतने के बाद भी वन विभाग गुलदार को पकड़ नहीं पाई है। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। बता दें गुलदार ने चार साल के मासूम को अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  स्कूल की दीवारों पर पड़ गई दरारें, विभाग ने भी लगाया खतरे का लाल निशान, फिर यहीं पढ़ रहे नौनिहाल


वन विभाग की एक टीम को गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए लगाया गया है। गांव में आठ पिंजरे, 20 ट्रैप कैमरे और 25 लोगों की टीम लगी हुई है। बता दें 26 दिसंबर को सिंगली गांव में गुलदार ढाई साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था। बच्चे की मौत के बाद से आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में मुक्तिधाम की भूमि का निरीक्षण करते नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं भूगर्भीय वैज्ञानिक


गुलदार लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर दूसरे गांवों का रुख कर रहा है। जानकारी के अनुसार DFO वैभव सिंह ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग की टीम ने सिंगली गांव के साथ ही आसपास के गांव में ड्रोन कैमरे से गुलदार की तलाश की। लेकिन उसमें भी गुलदार का कुछ पता नहीं चल सका।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999