गुलदार ने आंगन में खेल रहे 13 वर्षीय बालक की ली जान

खबर शेयर करें -

नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम बिचुवा के भूड़झाला में गुरुवार को घर के आंगन में अपने भाइयों के साथ खेल रहे एक 13 वर्षीय बालक को गुलदार ने मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही रनसाली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मारा गया बालक कक्षा छह का छात्र था। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे 13 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी भूड़झाला, बिचुवा अपने दो भाइयों के साथ आंगन में खेल रहा था। अचानक पास के जंगल से गुलदार आ गया। गुलदार गोपी को दोनों भाइयों के सामने गला पकड़कर खींचकर ले जाने लगा। भाइयों के चीखने पर परिजन व अन्य लोग भागे। शोरगुल के बाद गुलदार गोपी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें -  ओमीक्रोन के खतरों को देखते हुए सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने का महाअभियान की शुरूवात हो चुकी

परिजन ग्रामीणों के साथ गोपी को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज लाए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रनसाली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा व रेंजर रैकुनी अस्पताल भी पहुंचे। यहां परिजनों से जानकारी ली। वन विभाग की टीम गुलदार के पगचिह्नों को खोजने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन मौके पर पगचिह्न नहीं मिले। वहीं गोपी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुरप्रीत सिंह गुरुनानक उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचुआ में कक्षा 6 का छात्र था। उसके पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999