हल्द्वानी में कलश यात्रा के चलते आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देख लें डायवर्जन प्लान

खबर शेयर करें -

Due to Kalash Yatra in Haldwani traffic system will remain changed today

हल्द्वानी शहर में आज कलश यात्रा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. ये यातायात प्लान कलश यात्रा शुरू होने से कलश यात्रा समाप्ति तक लागू रहेगी.

ये है डायवर्जन प्लान

  • कलश यात्रा जब हीरानगर गोल्जू मंदिर हीरानगर से जेल रोड तिराहा के बीच रहेगी तब कैंसर अस्पताल, लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड को आने वाले सभी वाहन कैंसर अस्पताल, लाइफलाइन तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • जेल रोड तिराहा से हीरानगर की ओर जाने वाले वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे मुखानी चौक व अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर जाएंगे.
  • कलश यात्रा के दौरान लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर व जेल रोड तिराहा से लाइफलाइन तिराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • जब शोभा यात्रा जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा तक रोड के विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब कालाढूंगी तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे ओके होटल- रोडवेज की ओर जाएंगे.
  • कलश यात्रा जब जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा के बीच रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कलश यात्रा जब कालाढूंगी तिराहा से अग्रसेन चौक(सिटी चौक) की ओर विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब बरेली रोड, रामपुर रोड से आने आने वाले वाहनों को सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा से 20 मीटर पहले रोका जाएगा.
यह भी पढ़ें -  इंदिरा नगर द्वितीय में गौला नदी से सटे दो घरों के लोगों को मयसामान सहित किया सुरक्षित जगह शिफ्ट

यहां वर्जित रहेगा वाहनों का प्रवेश

  • शोभा यात्रा जब अग्रसेन चौक से बाजार क्षेत्र में प्रवेश करेगी तब सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा से बाजार क्षेत्र की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • ओके होटल तिराहा व कालाढूंगी तिराहा से बाजार क्षेत्र की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • भारद्वाज तिराहा, गोलापुल से ताज चौराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999