
हल्दूचौड़ गौला गेट पर चल रहे तीन दिवसी गणेश महोत्सव का तीसरे दिन का शुभारंभ हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट एवं पूर्व विधायक नवीन चंद दुमका एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या

डाला कोटी के द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया महापौर हल्द्वानी के गजराज सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में गणेश की

महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों से हमारे समाज को अच्छे संस्कार और अच्छाई पर चलने का संकेत दिया जाता है।




पूर्व विधायक नवीन चंद्र ने कहा कि आज धार्मिक प्रोग्राम की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि बाहरी शक्तियां नकारात्मक ऊर्जा, हमारे देश पर हावी हो रहे हैं


इसलिए हमने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिशा और दीक्षा देने की जरूरत है हम सनातन की रक्षा करेंगे हमारे आने वाली पीढ़ी भी हमारा अनुसरण करेगी।



संध्या डाला कोटी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय पर हर तीज त्योहार पर करते रहना चाहिए इसमें मातृ शक्ति का

बहुत बड़ा योगदान रहता है। स्थानीय नन्हे मुन्ने कलाकारों ने खूब बढ़-चड़ कर हिस्सा लिया।

तीसरे दिन का आकर्षण कालिका रक्तबीज की भूमिका में दीक्षा खोलिया, चिन्मय खोलिया एवं पार्टी व शिव बारात मैं पूरन जोशी एवं पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे


। भजन संध्या में जीवन चोपड़ा पार्टी ने गणेश, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, के भजनों से सबका मन मोह लिया। गणेश महोत्सव के धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य भूमिका धर्मानंद खोलिया व गीता


खोलिया द्वारा किया गया पंडित मुकेश पाठक के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों के साथ हवन यज्ञ कर गणेश मूर्ति का गार्गी नदी में विसर्जन किया गया। अंत में विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


कमेटी के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट ने आए हुए सभी मेहमानों जनप्रतिनिधियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इस

अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ो में महिला पुरुष उपस्थित हुए।

