हल्द्वानी। अनियमितता पाये जाने पर 04 स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्यवाही, 40,000 का किया जुर्माना

Ad
खबर शेयर करें -

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम को जनपद में स्थित सभी होटलों तथा स्पा सेंटरों की नियमित चेकिंग किए जाने तथा अवैध गतिविधि/ अनियमितता मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में इस व्यक्ति के घर लगे स्मार्ट मीटर में 2.62 लाख रुपये बिल आया तो घर वालों के फूले हाथ पांव,मचा हड़कंप

बीती दिवस की को एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनियमितताएँ पाए जाने वाले 04 स्पा सेंटरों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई –

  • 1 – Relax The proffesional spa
  • 2 – The cloud nine luxury spa
  • 3 – Seven heaven spa
  • 4 – Angel unisex spa

यह भी पढ़ें 👉 एसी की सर्विस को पंतनगर से बुलाये मैकेनिकों ने लालकुआं के वरिष्ठ व्यवसाई की तिजोरी में कर दिया हाथ साफ……. तभी मौके पर पहुंची………

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पड़ी भारी,लगा जुर्माना, जानिए क्या है मामला

इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित न होने, ग्राहकों की आईडी का सत्यापन न करने तथा कर्मचारियों का सत्यापन भी न किए जाने पर उपरोक्त स्पा सेंटरों के विरुद्ध *धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट* के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए।

पुलिस टीम-

  • उप नि० मन्जू ज्याला प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल
  • हे० का० 8cp गीता कोठरी
  • का०180Ap महेंद्र भोज
  • म० का० 709cp लता
  • म० का०दीपा सिंह
  • म० का० इंदिरा जोशी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999