
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में वनभूलपुरा थाना पुलिस ने तीन युवकों को चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि बीती गुरुवार रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच स्लाटर हाउस के पास खड़े ट्रकों की आड़ में तीन युवक मिले। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दानिश पुत्र मोहम्मद असलम निवासी काबुल का बगीचा, इंदिरानगर, मोहम्मद उवैश उर्फ मोनू पुत्र मोहम्द हनीफ निवासी गफूर बस्ती व अब्दुल शमी पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी लाइन नंबर 8 अब्दुल्ला बिल्डिंग बताया। तलाशी में उनके कब्जे से आलानकब, चाबी का गुच्छा व ताले तोड़ने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।