हल्द्वानी -(बधाई) एक ही घर में आए तीन पदक, ममता और ज्योति ने किया कमाल

खबर शेयर करें -



हल्द्वानी – चंडीगढ़ में आयोजित आल इण्डिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हल्द्वानी की डॉ ममता जोशी पाठक जो कि खुद खिलाडी होने के साथ-साथ एथलेटिक्स कोच भी रहीं हैं और वर्तमान में रा इ का पवलगढ़ में P E T के पद पर कार्यरत हैं, ने पुनः लंबी कूद में स्वर्ण तथा 100mt में कांस्य पदक जीत कर गौरवांवित् किया है।

साथ ही इसी प्रतियोगिता में हल्द्वानी वन प्रभाग में वन दरोगा के पद पर कार्यरत ज्योति जोशी ने 400 mt में कांस्य पदक जीत कर गौरवांवित् किया है।
डॉ. ममता जोशी पाठक ज्योति जोशी की पूर्व में कोच भी रही है और उनकी ननद भी है। हर्ष का विषय यह भी है कि एक ही घर से उत्तराखण्ड की झोली में तीन पदक जीते हैं। उक्त प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड ने 2 स्वर्ण और 4 कांस्य कुल 6 पदक जीते।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कपाट खुलते ही यमुनोत्री धाम में भक्‍तों की भारी भीड़, घोड़े और पालकी वालों को जानकीचट्टी में रोका, हाईवे पर भी लगी वाहनों की कतार