हल्द्वानी -(बड़ी खबर) लगातार शिकायतों के बाद, निजी विद्यालयों और बुक सैलरो को निर्देश

खबर शेयर करें -



हल्द्वानी – यूनिवर्सल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में शिक्षा, प्रशासन, निजी स्कूल और बुक सेलर की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विविध विषयों पर आ रही संशय शिकयत का निस्तारण किया गया। बैठक में तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार ने मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने विद्यालय में एनसीआरटी की पुस्तके लागू करें या उन पब्लिशर की पुस्तके लागू कर सकते है जिनका मूल्य एनसीआरटी की पुस्तकों के बराबर हो। जिन विषयों में एनसीआरटी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं है उनमें अभिभावकों की खरीददारी क्षमता, गुणवत्ता एवं मूल्य को ध्यान में रखकर पुस्तकें लागू करे।


आयु के अनुसार प्रवेश विषय में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 10 अगस्त 2023 के अनुसार कक्षा 1 के लिए प्रवेश अहर्ता आयु 31 मार्च 2024 को 6 वर्ष अर्थात 05 वर्ष 12 माह पूर्ण होने चाहिए

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दुकान में गए युवक की बेरहमी से पिटाई, लोहे की रॉड से तोड़ा पैर, अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज