हल्द्वानी-यहां पर पिता ने की 13 साल की मासूम बेटी को जान से मारने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

देवलचौड़ इलाके से एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल एक बाप ने अपनी 13 साल की बेटी को जान से मारने की कोशिश की है। बाप ने अपनी बात ना मानने के चक्कर में बेटी का गला घोंट कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। वह तो गनीमत रही कि आरोपित के बड़े भाई ने आकर बेटी को बचा लिया। बहरहाल बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने किया त्रिवेंद्र रावत के अवैध खनन बयान का खंडन, बोले गलतफहमी में आकर दिया बयान

देवलचौड़ निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि 21 मार्च को जब वह किसी जरूरी काम से घर से बाहर गई हुई थी। उसी दौरान उसकी 13 वर्षीय बेटी स्कूल से घर लौटी। इस वक्त घर पर महिला का पति कमल राम मौजूद था। तभी पिता ने बेटी से कहा कि वह बिस्तर पर लेट जाए। वह नहीं लेटी तो पति ने जान से मारने की नियत से उसका गला घोंट दिया।

यह भी पढ़ें -  स्थानीय निकाय चुनाव. यहां नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर के दायित्वों में फेर बदल

महिला ने तहरीर में बताया कि बेटी के चिल्लाने पर जेठ किशन सिंह ने घर पहुंचकर बेटी को बचाया। पति ने गला इतनी जोर से पकड़ा था कि बेटी की आंखों में सूजन थी व खून जम चुका था। जब डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बेटी का लंबा इलाज चलने की सलाह दी है। इस दौरान महिला ने यह भी बताया कि उसी दिन सुबह उसकी पति के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  बिन्दुखत्ता के व्यवसायी की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से हुई दर्दनाक मौत……….. परिवार में मचा कोहराम………..


महिला का मानना है कि इसी रंजिश में पति ने बेटी को जान से मारने की कोशिश की है। फिलहाल कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने जानकारी दी और बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999