राजधानी को जोड़ने वाला हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे खुला, यात्रियों ने ली राहत की सांस

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में बीते तीन सप्ताह से बंद पड़े राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे को रविवार को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद यात्रियों ने राहस की सांस ली है. बता दें बरसात के सीजन में भारी बारिश के कारण चकलुवा के पास स्टेट हाईवे में सड़क और पुल बह गया था.

यह भी पढ़ें -  बारात में टेंट लगाकर वापस आते समय वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, चार गंभीर घायल


हाईवे खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है. बता दें हाईवे बीते तीन सप्ताह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद था. तीन बार पुल को रिपेयर करवाया गया था. बावजूद इसके मूसलाधार बारिश के कारण बार-बार हाईवे बहने से खतरा बना हुआ था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाले में वेली ब्रिज बनाकर बनाया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- नुमाइश में हुई पार्किंग शुल्क को लेकर आईटीआई गैंग और एक गुट में भिड़ंत, चली तलवारे

यात्रियों ने ली राहत की सांस
बता दें स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी पुल टूटने की वजह से यातायात करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कुमाऊं कमिश्नर ने 15 दिन के भीतर पुल तैयार करने के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग ने दिन-रात काम कर वेली ब्रिज बनाया. जिसका सफल ट्रायल करने के बाद आज से पुल पर सभी वाहनों के लिए यातायात सुचारु कर दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999