हल्द्वानी- एक ही दिन होली और रमजान का जुमा,पुलिस ने कही ये बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।इस बार रंगों का पर्व होली और पवित्र रमजान माह का जुमा एक ही दिन है। पुलिस के लिए ये चिंता का सबब इसलिए है कि बनभूलपुरा हिंसा का मामला अभी भी चर्चा में है। पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती भी है। पुलिस का दावा है कि उनकी तैयारी पूरी है। राहत की बात यह भी है कि नैनीताल जिले में लोग 15 मार्च को होली मना रहे हैं और जुमा 14 मार्च को है, लेकिन आधिकारिक होली का पर्व 14 मार्च को ही मनाया जा रहा है। पिछले साल 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा हुई थी और होली 25 मार्च को थी। हिंसा में कई मौंतें हुईं और कई दिन तक बनभूलपुरा में कर्फ्यू रहा। इस बार होली 11 दिन पहले 14 मार्च को है। इसी दिन रमजान का जुमा भी है। जुमा पर लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं और मुस्लिम समुदाय रंगों से गुरेज करता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि शरारतीतत्व माहौल खराब कर सकते हैं। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में तमाम स्थानों पर जुमे की नमाज का वक्त दोपहर बाद का कर दिया गया है। हालांकि नैनीताल में जिले में ऐसा नहीं। यानी होली और जुमे की नमाज एक साथ पढ़ी जाएगी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीमा ने बताया कि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में हो, इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। शरारती तत्वों को चेतावनी जारी कर दी गई है। पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की शरारत करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत की अध्यक्षता में लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक में मंडल के कुल 53 मामले आए शिकायतकर्ता के पक्षों को सुनने के पश्चात समिति द्वारा 13 लैंड फ्रॉड केसों पर   एफ आई आर दर्ज कराने के दिए निर्देश
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999