हल्द्वानी – नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा गया समीर चिकना

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में नशे के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी हल्द्वानी शमनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल एवं सीओ हल्द्वानी अमित सैनी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस एवं एसओजी को बड़ी सफलता मिली है।

प्रभारी निरीक्षक वनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल तथा निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी टीम ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेल में सन्नी ने बढ़ाया मान

कोतवाली वनभूलपुरा की कार्रवाई

दिनांक 14 दिसंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में वनभूलपुरा पुलिस टीम व एसओजी नैनीताल द्वारा चेकिंग के दौरान समीर उर्फ चिकना पुत्र जाहिद हुसैन, निवासी इंद्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद के पास, थाना वनभूलपुरा, जिला नैनीताल (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 86 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। इस संबंध में थाना वनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 274/25, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  mahakumbh stampede : धामी सरकार ने जारी किया उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर

बरामदगी विवरण

25 अदद Pheniramine Maleate Injection IP (Avil)
(बैच नंबर: 0122125053) – 09 स्ट्रिप सहित

18 अदद Pheniramine Maleate Injection IP (Avil)

43 अदद Buprenorphine Injection IP (2 ml ampoule)
(एक्सपायरी डेट: जुलाई 2027 अंकित)

पुलिस टीम

उ0नि0 मोनी टम्टा

का0 दिलशाद अहमद

का0 मोहम्मद यासीन

का0 भूपेन्द्र जेष्टा (एसओजी)

का0 सन्तोष बिष्ट (एसओजी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999