हल्द्वानी। पुलिसकर्मी की पत्नी का हल्द्वानी पुलिस ने किया खुलासा

Ad
खबर शेयर करें -


हल्द्वानी में पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया की मुखानी क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट के हत्यारोपी अशरफ को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अशरफ किच्छा का रहने वाला है, लूट के लिए ममता बिष्ट की हत्या की गई थी। पुलिस ने लूटी गई नकदी और जेवरात भी बरामद किए है, अशरफ ने हथौड़ी से ममता की हत्या की थी पुलिस ने हथौड़ी और मोटरसायकिल भी बरामद की है। आरोपी अशरफ कुछ समय पहले महिला के घर मे ग्रिल बेल्डिंग का कार्य कर चुका है। पुलिस टीम ने खुलासे के लिए आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने पर हिंदी प्रवक्ता को किया निलंबित


ये था पूरा मामला
हल्द्वानी के मुखानी थाना इलाके में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या से हड़कम्प मच गया था। महिला के सिर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। मृतक महिला का पति उधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है। प्रथम दृष्टया लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी। बच्चे जब स्कूल से वापस आए तो घटना सामने आई है। बच्चों के स्कूल जाने के बाद महिला घर पर अकेली थी। जब बच्चे स्कूल से वापस आए तो मां का शव कमरे में पड़ा देखा था। मृतक महिला का पति दीपक बिष्ट जानकारी मिलते ही ड्यूटी से घर पहुंच गया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999