haldwani- सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में शुक्रवार की रात हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर हुए हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है, जबकि कार सवार अन्य लोग घायल हो गए, उन्हे रामनगर अस्पताल पहुँचाया गया है। यह हादसा थाना कालाढूंगी क्षेत्र के बैलपड़ाव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रामनगर मार्ग पर छोई के पास कार संख्या यूके 04 एबी 0874 को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार सवार नवाज़ खान और सोनू निवासी हल्द्वानी की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार कार में सवार मीनू, योगिता व रूपा घायल हो गई।

यह भी पढ़ें -  पत्रकार बमेटा को मातृ शोक, पत्रकारों ने जताया दु:ख

हादसे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार रामनगर की ओर जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग गया है। चौकी प्रभारी बैलपड़ाव गुलाब कांबोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999