हल्द्वानी: सरकार और सिस्टम को आईना दिखता वीडियो,रस्सी के ट्रॉली के सहारे अंतिम संस्कार यात्रा

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: उत्तराखंड के सरकार और सिस्टम की आईना दिखाने का वीडियो हल्द्वानी से महज 5 किलोमीटर दूरी का है जहां रानीबाग के दानीजाला गांव को जोड़ने वाली गौला नदी पर अभी तक पुल नहीं बन पाया. शुक्रवार को मूसलाधार बारिश में अंतिम संस्कार के लिए शव को केबल ट्रॉली से लेकर जाना पड़ा शव, रानीबाग के दानीजाला गांव में मूसलाधार बारिश के बीच एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में देरी हो गई, क्योंकि गांववासियों के लिए शहर की ओर आने के लिए अभी तक ब्रिज नहीं बन पाया है, जिससे भारी बारिश के बीच गौला नदी उफान पर होने से बुजुर्ग के शव को केबल ट्रॉली के माध्यम से लाया गया.गांव वालों ने नाराजगी जताते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि दशकों से सरकार गांव उनकी उपेक्षा कर रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – इस जिले में 25 तक छुट्टी


जानकारी के मुताबिक,1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में प्रतिभाग करने वाले वीर योद्धा गोपाल जंग बस्नेत का बीते कल निधन हो गया. गोपाल जंग रानीबाग के दानीजाला में रहते थे, बीमारी के बाद 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके दो बेटे सेना में सेवारत हैं. गांव वालों के ने बताया कि यहां करीब 20 परिवार रहते हैं, लेकिन फिर भी आज तक नदी पर झूलापुल को लेकर पूरे गांव की दशकों की मांग अधूरी ही है. हल्द्वानी शहर से कुछ ही दूरी पर बसे इस गांव ने अधिकतर लोग भारतीय सेवा से जुड़े हुए हैं ब्रिटिश आर्मी से लेकर अब तक भारतीय सेना में देश की सेवा की है.आज भी लगभग एक दर्जन से अधिक युवा देश की सेवा के लिए सेना में सेवाएं दे रहे हैं फिर भी अभी तक अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित हैं.

यह भी पढ़ें -  संत शिरोमणि रामकृष्ण शरण महाराज और सत्य साधक गुरु जी पहुंचे अयोध्या धाम


ग्रामीणों का कहना है कि अन्य दिनों में वह नदी को पैदल पार करते हैं लेकिन बरसात में सबसे ज्यादा अधिक मुसीबत उठानी पड़ती है.
गांव को शहर से जोड़ने वाली ट्रॉली पर झूला पुल बनाने के लिए दशकों से ग्रामीण मांग करते आ रहे हैं लेकिन ग्रामीणों को आज तक झूला पुल नसीब नहीं हुआ बरसात में आलम यह रहता है कि रस्सी की ट्रॉली लोगों की जीवन दायिनी बनती है और लोग अपने गांव तक पहुंचाते हैं कई बार हद से होने का डर रहता है ऐसे में लोगों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन इस गांव की अनदेखी कर रहा है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999