हल्द्वानी: नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, खिलाड़ियों और जनता के हित में बड़ा फैसला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास, आमजन की सुविधा और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। डीएम रयाल ने कहा कि जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अब हर रविवार खेल विभाग के कोच शहर के सार्वजनिक मैदानों में युवाओं को प्रशिक्षण (प्रैक्टिस) कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले की खेल प्रतिभाओं को पहचान और दिशा मिले ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें।


उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी। साथ ही, आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव की तारीखों पर अपडेट? तैयारियों में जुटा शहरी विकास विभाग और निर्वाचन आयोग

जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी तय करते हुए समीक्षा और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। शहर की ज्वलंत समस्या सड़क गड्ढों को लेकर डीएम ने कहा कि हल्द्वानी को गड्ढा-मुक्त शहर बनाने के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया मतदान, मतदाताओं से की ये अपील

प्रशासनिक कार्यसंस्कृति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनता के बीच संवादहीनता समाप्त की जाएगी ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के लिए हर सप्ताह तीन दिन — गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को वे हल्द्वानी में जनता से मुलाकात करेंगे।डीएम रयाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि “जनता का विश्वास जीतते हुए पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन” स्थापित किया जाए। शहरवासियों ने जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में हल्द्वानी में सकारात्मक बदलाव और विकास की नई गति देखने को मिलेगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999