हल्द्वानी!सोने के बिस्कुट का लालच और लाठी-डंडों की बारिश, महिला गैंग ने 70 लाख लूट डाले!

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोने के बिस्कुट बेचने का झांसा देकर एक महिला समेत आठ लोगों ने लालकुआं और हल्द्वानी के दो व्यापारियों से 70 लाख रुपये लूट लिए। यह सनसनीखेज वारदात 27 मार्च को उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर में हुई, जहां आरोपियों ने व्यापारियों को बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा और नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने डकैती और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लालकुआं के मोहित चौबे और हल्द्वानी के संदीप शर्मा ने बताया कि तीन महीने पहले बबली उर्फ किरन कौर उनके संपर्क में आई और सोना बेचने का ऑफर दिया। 26 मार्च को वे बबली के बताए घर पहुंचे, जहां उसे और उसके साथियों लखविंदर उर्फ लक्खा, सतनाम उर्फ पप्पू, महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, सुखविंदर कौर और राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा ने सोने का सिक्का दिखाया। सुनार राजू ने इसे 24 कैरेट सोना बताया, जिसे मोहित ने भी चेक करवाया। भरोसा होने पर अगले दिन वे 70 लाख रुपये लेकर फिर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  छात्रसंघ चुनाव की तिथि को लेकर गोल्ज्यू के दरबार में छात्रनेताओं की अर्जी

27 मार्च को रसोइयापुर में बबली और कुछ साथी पहले से मौजूद थे। अचानक लाठी-डंडों से लैस महेंद्र, गुरमेल और बलवीर घर में घुसे और दोनों व्यापारियों पर टूट पड़े। लखविंदर, गुरमेल और अन्य ने 70 लाख रुपये का बैग लूट लिया, जबकि बबली, सुखविंदर और राजू कार में बैठकर फरार हो गए। शनिवार को पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। पीड़ितों का कहना है कि इस सुनियोजित साजिश ने उनकी मेहनत की कमाई छीन ली और अब वे इंसाफ की उम्मीद में पुलिस के भरोसे हैं।

यह भी पढ़ें -  वृद्धाआश्रम परिवार में महिला दिवस के अवसर पर बुजुर्ग एवं निराश्रित महिलाओं को मिष्ठान वितरण किया

इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोने के नाम पर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है, लेकिन इतनी बड़ी रकम की लूट ने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मोहित और संदीप ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें धमकी भी दी थी कि पुलिस के पास गए तो अंजाम बुरा होगा, मगर वे डरे नहीं और थाने पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  चमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा कैंपर, दो घायल

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह गैंग पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुकी है। इलाके के व्यापारी वर्ग में इस घटना से डर का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑफर पर भरोसा करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर लें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999