प्रियांशु अपहरण कांड में हल्दूचौड़ निवासी इन आरोपियों का हुआ चालान

खबर शेयर करें -

लालकुआं। हल्द्वानी से नानकमत्ता जा रहे युवक का अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का चालान कर दिया, वही फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

विदित रहे कि रविवार को हल्द्वानी से नानकमत्ता घूमने जा रहे हल्द्वानी के डहरिया निवासी प्रियांशु सती, उसकी बहन यीशु, आदित्य जोशी और ऋषभ सिंह को हल्दूचौड़ निवासी पांच युवकों ने लालकुआं बाजार में जबरन रोककर ऋषभ से उसका कैमरा और 7000 रुपए लूट लिए, इस दौरान उक्त युवकों ने अपनी अपनी गाड़ियां भगा दी, इसी बीच हल्दूचौड़ निवासी आरोपी युवकों ने अपनी गाड़ियां प्रियांशु के पीछे लगा दी, आगे चलकर कृष्णा स्टोन वाली रोड में प्रियांशु का अपहरण कर लिया, इसके बाद उसे टांडा के जंगल में ले जाकर हाथ पांव बांधकर उसकी पिटाई लगाते हुए उसे बंधक बना लिया, इसी बीच यीशु कोतवाली लालकुआं पहुंची उसने घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को देते हुए प्रियांशु के अपहरण के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को दबोचते हुए 6 घंटे बाद अपह्रत प्रियांशु को जंगल से बरामद कर लिया, इसी बीच मौका पाकर एक आरोपी फरार हो गया, कोतवाली पुलिस ने यीशु द्वारा दी गई तहरीर पर धारा 364, 352, 323 और 341 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले में आरोपी विवेक वर्मा निवासी दुर्गापालपुर हल्दूचौड़, गौरव तिवारी उर्फ गोलू राधाबंगर, मनोज जोशी निवासी दौलिया डी क्लास एवं एक नाबालिक किशोर का चालान करते हुए उसे जुबिनाईल न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार आरोपी फरार अभियुक्त की तलाश में उन्होंने कई पुलिस टीमें गठित की हैं, कई संदिग्ध ठिकानों में दबिश दी जा रही है, जल्द ही पांचवा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
पता चला है कि डहरिया हल्द्वानी निवासी उक्त युवती एवं युवकों की हल्दूचौड़ के इन युवकों से लंबे समय से विवाद चल रहा था, इससे पूर्व भी उक्त दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है, तथा गत दिवस प्रियांशु के अपहरण के बाद मामला अधिक गंभीर हो उठा, परिणाम स्वरूप आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  DAV दीवार और अवैध खनन मामले में कांग्रेस ने उठाए सवाल, जिम्मेदारों पर साधा निशाना

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999