

IPL 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस(LSG vs MI ) के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ। जहां पर लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले लखनऊ बल्लेबाजी करने आई। जहां पर टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बोर्ड पर लगाए।
जिसके जवाब में मुंबई पांच विकेट खोकर केवल 191 रन ही बना पाई। बता दें कि मुंबई की ये इस सीजन की तीसरी हार है। अभी तक टीम ने केवल एक मैच जीता है। इस मैच को हारने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) काफी निराश दिखे। उन्होंने ग्राउंड पर ही बल्ला फेंककर मारा। मैच के बाद भी उन्होंने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।
मैच हारने पर हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा LSG vs MI
Hardik Pandya ने मैच के बाद हार का जिम्मा बल्लेबाजों पर थोपा। उन्होंने कहा कि हार निराशाजनक होती है। हमने उस विकेट पर करीब 10-15 रन ज्यादा दिए। हमेशा से ही मैनें अपनी गेंदबाजी एन्जॉय की है। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कई सारे विकल्प हैं। मैं विकेट को पढ़ता हूं और स्मार्ट ऑप्शन आजमाता हूं। मेरी विकेट लेने की कोशिश नहीं होती। मैं डॉट बॉल फेंकने का प्रयास करता हूं और बल्लेबाजों को जोखिम उठाने देता हूं।
पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदार ठहराया
मैच हारने का जिम्मा बल्लेबाजों पर थोपते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी में हम कहीं मात खा गए। एक टीम के रूप में जीत होती है और एक टीम के रूप में ही हम हारते हैं। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। लेकिन पूरी बल्लेबाजी यूनिट को हार की जिम्मेदारी लेगी होगी। मैं भी ये जिम्मेदारी लेता हूं।
क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं
कप्तान ने तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर कहा कि हमें उस वक्त कुछ बड़े शॉट्स की जरूरत थी। ऐसा होता है क्रिकेट में आप पूरी कोशिश करते हैं लेकिन सब कुछ प्लान के हिसाब से नहीं चलता। हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है। मैं चीज़ों को ज्यादा जटिल नहीं बनाता—सिर्फ बेहतर फैसले लेने हैं। गेंदबाजी में समझदारी दिखानी है और बल्लेबाजी में सही मौके पकड़कर आक्रामक खेल दिखाना है। ये टूर्नामेंट लंबा है तो कुछ जीत अगर मिल जाएं तो हम अच्छी लय में आ सकते हैं।