नहीं बन पाया हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान, विरोध में 24 को धरना देंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, कुंजवाल ने की ये अपील

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा । धौलादेवी ब्लॉक के गुरणाबाज में हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। इसको पूरा करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 24 अगस्त को गुरणाबाज में धरना देंगे। इस धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा भी आएंगे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कराए उनको इस सरकार ने रोक दिया है। इसमें हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान का काम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें -  एक तरफ शिक्षकों की हो रही है स्थाई नियुक्ति,दूसरी तरफ गेस्ट टीचरों हो रहे है कार्यमुक्त,15 मार्च से आंदोलन की धमकी


उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान के लिए रकम मंजूर कराई। जमीन आवंटन को लेकर जो परेशानी थी। उसे दूर किया। लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद इस काम को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार विकास कार्यो को रोकने का काम कर रही है। लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान के निर्माण कार्य को शुरू किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 24 अगस्त को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से गुरणाबाज में धरना देंगे।

यह भी पढ़ें -  जैसे ही मायके को मार्मिक सुसाइड नोट भेजा, वैसे ही विवाहिता की मौत की आयी खबर, दहेजहत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी


इसमें पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा भी आएंगे। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों से धरना स्थल में तय समय में पहुँचने की अपील की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999