हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने की कांग्रेस प्रदेश सचिव गोपाल रावत ने उठाई मांग, प्रीतम सिंह को दी नसीहत

खबर शेयर करें -

10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं कांग्रेस जहां 48 सीटों के साथ सरकार बनाने की दवा कर रही हैं वहीं कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर सियासत तेज हो गई है

हरीश रावत जहां मुख्यमंत्री बनने की बात कर रहे हैं तो वही प्रीतम सिंह प्रदेश मुख्यमंत्री का मामला केंद्रीय कांग्रेस कमेटी को पर डाल रहे हैं ऐसे में अब हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठने लगी है कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ साथ कांग्रेस नेता भी अब हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करते हुए सोनिया गांधी से हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने का मांग की है।

यह भी पढ़ें -  लालकुंआ, हल्द्वानी व रामनगर में रहेगा पूण कर्फ्यू

पूर्व दर्जा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश सचिव गोपाल सिंह रावत ने कहा है कि हरीश रावत पूरे उत्तराखंड के नेता हैं जो उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं ऐसे में हरीश रावत के अलावा दूसरा कोई मुख्यमंत्री के लिए विकल्प नहीं है, उन्होंने सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से मांग की है कि कांग्रेस की सरकार बहुमत मिलने पर हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाया जाए, गोपाल सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को भी नसीहत दी है कि प्रीतम सिंह मुख्यमंत्री के अनुभव के लायक नहीं है और उनको हरीश रावत को समर्थन करना चाहिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999