छुट्टी पर घर आए हवलदार का आकस्मिक निधन, अलकनंदा नदी तट पर किया गया अंतिम संस्कार

खबर शेयर करें -

हवलदार का निधन

आसाम राइफल्स नागालैंड में तैनात हवलदार मोहन सिंह नेगी का आकस्मिक निधन हो गया। रूद्रप्रयाग स्थित आर्मी की 6 ग्रैडिनियर द्वारा सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

छुट्टी पर घर आए हवलदार का आकस्मिक निधन

आसाम राइफल्स नागालैंड में तैनात गौचर के पनाई गांव निवासी हवलदार मोहन सिंह नेगी छुट्टी पर घर आए हुए थे। रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से उनका आक्समिक निधन हो गया। सोमवार को गौचर भट्टनगर के नीचे अलकनंदा नदी तट पर उनका सैनिक सम्मान के साथ उनकी अन्त्येष्टि की गई।

यह भी पढ़ें -  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे शहीद जवानों के पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर आए थे घर

मिली जानकारी के मुताबिक आसाम राइफल्स नागालैंड में तैनात हवलदार मोहन सिंह नेगी दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। शनिवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर ले जाया गया। जहां से उन्हें श्रीनगर रेफर किया गया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  परिवहन विभाग ने किए 53 वाहनों के चालान एवं 26 ई-रिक्शा सीज

गांव में पसरा मातम

पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घर ले आए। सोमवार को रूद्रप्रयाग स्थित आर्मी की 6 ग्रैडिनियर को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद उनका आर्मी द्वारा आकर उनका सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस गटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999