संविधान दिवस आज : कैबिनेट मंत्री ने निकाली पद यात्रा, युवा पीढ़ी को दिलाई संविधान संवत् रहने की शपथ

खबर शेयर करें -

संविधान दिवस आज : कैबिनेट मंत्री ने निकाली पद यात्रा, युवा पीढ़ी को दिलाई संविधान संवत् रहने की शपथ

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज संविधान दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों को संविधान संवत् रहने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान देने की अपील की.

बच्चों को दिलाई शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर मंत्री ने देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से पद यात्रा शुरू कर घंटा घर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पार्क पहुंची. जहां मंत्री ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद देश की युवा पीढ़ी को संविधान की शपथ दिलाई और नागरिकों को संविधान संवत् रहकर देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान की अपील की.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां जिला मुख्यालय में मिले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र

भारत के लिए आज गौरव का दिन : मंत्री

पद यात्रा से पहले मंत्री ने कहा संविधान दिवस पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव का दिन है. बाबा साहब के जीवन के संघर्षों का ज़िक्र करते हुए कहा बाबा साहब के जन्म से देश को संविधान देने तक जिस अमानवीय व्यवहार को उन्होंने देखा बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और शिक्षा व ज्ञान को हथियार बनाकर संविधान रूपी ग्रंथ की रचना कर डाली.

यह भी पढ़ें -  देहरादून : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक से वापस लौटीं विस अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

युवा पीढ़ी को बाबा साहब से लेनी चाहिए प्रेरणा

मंत्री रेखा आर्या ने कहा बाबा साहब के जीवन से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर सिखाना चाहिए कि मनुष्य अगर दृढ़ शक्ति और मेहनत से कार्य करे तो वे जीवन के संघर्षों पर जीत प्राप्त कर सकते हैं. मंत्री ने कहा अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो हम सभी को संविधान संवत् रहकर चलाना होगा तभी हमारा देश तरक़्क़ी और विकास के पथ पर अग्रसर होगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999