उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह रावत के नजदीकी संबंध वाले राजनेता और अफसर भी एसटीएफ की नजर में हैं। एसटीएफ के पास जानकारी है कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक हाकम ने कई संपत्ति की पावर ऑफ एटॉर्नी नेताओं और अफसरों के नाम है। इस जिला पंचायत सदस्य की संपत्ति की जानकारी मिलते ही एसटीएफ अफसरों की आंख खुली की खुली रह गई।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल और पेपर लीक के मामले में हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद से सफेदपोशों में हड़कंप मचा है।
इस मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी हाकम सिंह ने अपने बयान में एक विधायक के भाई का भी जिक्र किया है। इस बीच एसटीएफ की जांच में पता चला है कि आरोपी जिला पंचायत सदस्य नेता हाकम सिंह रावत अकूत संपत्ति का मालिक है। उसका उत्तरकाशी के मोरी स्थित सांकरी में आलीशान रिजॉर्ट है। जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। यहां नेताओं और बड़े अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं देहरादून और उत्तरकाशी में भी हाकम सिंह का शानदार घर है। बताया जा रहा है कि उसकी दो पत्नियां हैं, एक उत्तरकाशी में तो दूसरी देहरादून में रहती है।
होटल, होम स्टे, सेब के बगीचे सहित कई बड़ी संपत्ति हाकम सिंह रावत के पास हैं। हाकम ने कुछ सेब के बगीचों की पावर ऑफ अटार्नी कुछ नेताओं व अधिकारियों के नाम की हुई है, जिसकी एसटीएफ जांच कर रही है। हाकम की उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अकूत संपत्ति है। थाईलैंड में भी उसके रिजार्ट व होटल में शेयर होने की बात सामने आ रही है।
हाकम को विदेश घूमने, खाने-पीने के साथ एक्टिंग का भी शौक है। वो कई गढ़वाली एलबम में काम कर चुका है। यह भी जानकारी मिली है कि उसका थाईलैंड में पंचकर्मा का काम भी है, जिसके चलते वह बार-बार विदेश के दौरों पर जाता है। पिछले कुछ समय के दौरान ही वह पांच बार थाईलैंड घूमने जा चुका है। अंदेशा है कि वह नेताओं व अधिकारियों को खुश करने के लिए उन्हें अपने साथ ले गया होगा। इसके अलावा उसके विभिन्न बैंकों में चार-पांच खाते हैं, जिसमें काफी धनराशि है। एसटीएफ हाकम सिंह के खातों की जांच कर रही है।