जिला अधिकारी के निर्देश पर नैब के बच्चों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – विगत दिनों जिलाधिकारी श्री सविन बसंल ने नेशनल एसोसिशएशन फार ब्लाइंड (नैब) का निरीक्षण कर बच्चों से मुलाकात की थी। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत को निर्देश दिये कि वे शीघ्र नैब के बच्चों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करें।
जिलाधिकारी श्री बसंल के निर्देशों के क्रम में बीते दिवस बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर लगाकर नैब गौलापार में दृष्टि बाधित दिब्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का हीमोग्लोबिन, लंबाई, वजन और ब्लड टेस्ट किया। साथ ही बच्चों को दवाओं का भी वितरण किया गया। डाॅ. अरविन्द पाठक द्वारा नैब के बच्चों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां दी गई। संस्थान के बच्चों व महासचिव नैब श्याम धानिक ने जिलाधिकारी व स्वास्थ्य टीम का स्वास्थ्य शिविर लगाने पर आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  यहां देर रात काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दो दुकानें जलकर हुई खाक

इस मौके पर स्टाफ नर्स इंगिता रूंगवाल, चारूलता पाण्डेय, पीएस खम्पा, हिमांशी बिष्ट, दीपा पाण्डेय, ज्योति नौला, पूजा मेहता, प्रेमा कार्की, पूजा नौला, राकेश कुंवर, संगीता बिष्ट, प्रीति कनवाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999