जागेश्वरधाम के श्रावणी मेले को राज्य मेले का दर्जा: सीएम

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा:-
जागेश्वर धाम में लगने वाले श्रावणी कौतिक व महोत्सव को अब राज्य मेले का दर्जा मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि जागेश्वर धाम में पवित्र जटागंगा के उद्गम स्थल को संरक्षित कर उसे विकसित किया जाएगा।
सर्किट हाउस में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जागेश्वरधाम के श्रावणी मेले को राज्य मेला घोषित किया जाएगा। वहीं धाम में मुख्य प्रवेश द्वार आरतोला से जागेश्वर तक पौराणिक मंदिरों, गुफाओं, ब्रह्मïकुंड व रैनबसेरे, लखुउडियार चित्रित शैलाश्रय, ग्राम दिगोली का सुंदरीकरण किया जाएगा। पातालदेवी के साथ ही त्रिनेश्वर एकादश रुद्र महादेव मंदिर व बमनस्वाल नौदेवल मंदिर समूह के जीर्णोद्धार का भी सीएम ने ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जागेश्वर धाम में मोक्षदा हरित शवदाह प्रणाली का निर्माण किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री और नीति घाटी में हुई बर्फबारी, खूबसूरत नजारे मोह लेंगे आपका मन