एमबीजीपीजी महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवी और स्वीप की टीम द्वारा मतदान अभियान की एक जागरूकता रैली निकाली

खबर शेयर करें -

दिनाक 11 मार्च 2024 को एमबीजीपीजी महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवी और स्वीप की टीम द्वारा मतदान अभियान की एक जागरूकता रैली निकाली गई।
उम्र 18 पूरी है वोट देना जरूरी है. ईवीएम से देंगे वोट, कहते हैं डंके की चोट, एक आवाज जोर से एनएसएस की ओर से आदि जोर-शोर से नारे लगाते हुए ये मतदान रैली विद्यालय सुभाष नगर से एमबीजीपीजी महाविद्यालय ले जाई गई।
इसके उपरांत स्वीप नैनीताल के कैंपस एंबेसडर हिमानी बिष्ट और संजय आर्य द्वारा मतदान के ऊपर एक नुकड़ नाटक करवाया गया, जिसमें स्वीप सह समन्वयक एलएन पांडे,गौरीशंकर काण्डपाल,
तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी दीपा सिंह, राकेश कुमार किरण पनेरु , गोकुल सत्याल उपस्थित रहे।
एम. बी. जी. पी.जी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का तीसरे दिन लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रगान के साथ सभी स्वयंसेवकों ने अपने दिन का प्रारंभ किया। इसके पश्चात एम. बी. जी .पी. जी महाविद्यालय एवं सुभाषनगर में सभी ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली, इसमें सभी क्षेत्र वासियों एवं महाविधालय के छात्र -छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया तथा लोगों को इसके बारे में बताया । इसमें मतदाता जागरुकता,स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान और नुक्कड
नाटक किया गया ।
सुबह के कार्यक्रम मे स्वयंसेवियो ने सुविचार , कविता और एन .एस .एस.शिविर के अपने अपने अनुभव आदि प्रस्तुत किए।
आज शिविर के बौद्धिक सत्र में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में सत्र में आए। उन्होंने मतदाता एवं स्वच्छता पर सभी को शपथ दिलवायी गयी एवं अनेक प्रकार की जानकरी दी।
उसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो. तिवारी आये और एन एस एस के प्रति जागरूक किया ।
सभी स्वयं सेवियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विभिन प्रस्तुतियाँ दी जिसमे पंजाबी , कुमाऊनी नित्य आदि प्रस्तुत किये गये। एन.एस .एस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपा वर्मा द्वारा किया गया l आज की व्यवस्था एवं कार्यक्रम को संचालन में सभी कार्यक्रम अधिकारियों डॉ किरन कर्नाटक, डॉ मंजू पनेरू , डॉ राकेश कुमार एवं डॉ भुवन चंद्र मलकानी ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

Advertisement
यह भी पढ़ें -  चुनाव में चौकसी के लिए आयकर ने नियुक्त किए 29 अफसर, 13 जिलों में स्पेशल टीम हुई गठित

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999