PRSI कार्यक्रम का दूसरा दिन, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वास्थ्य सचिव को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (PRSI) के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन आज विकसित उत्तराखंड 2047 पर मंथन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट ने उत्तराखंड के पिछले 25 सालों के सफर पर भी विचार-विमर्श किया।

आज के युग में जनसंचार की है अहम भूमिका: ऋतु खंडूड़ी

कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि आज के युग में जनसंचार की अहम भूमिका है। जनसंचार के माध्यम से ही आम जनता तक संवाद स्थापित किया जा सकता है। PR इंडस्ट्री का आकार लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में चुनौतियां भी हैं कि हम किस तरह और कैसे आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें -  रघुपति राघव राजा राम से गूंजा Ram Mandir,खुशी से आंखे हुई नम

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया स्वास्थ्य सचिव को सम्मानित

कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मीडिया के साथ बात करते हुए डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि आज के युग में एआई की चुनौतियां हैं, साथ ही यह दौर भ्रामक और गलत सूचनाओं का है। ऐसे में पब्लिक रिलेशन आफिसर की यह अहम भूमिका है कि वो जनता तक सही जानकारी पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें -  IMD ने जारी किया सात जिलों के लिए रेड अलर्ट, पढ़ लें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

कार्यक्रम में मिले सुझावों से बनेगी नीति

वहीं कार्यक्रम में मौजूद डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की थीम उत्तराखंड केंद्रित है और 2047 तक किस तरीके से भारत को विकसित भारत बनाया जा सके इसके लिए विभिन्न सेक्टर से आये लोग अपने सुझाव रख रहे हैं जिनके अनुभव पर विचार करते हुए उसको शासन की नीति बनाने का काम किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999