IMD ने जारी किया सात जिलों के लिए रेड अलर्ट, पढ़ लें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Ad
खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में आज भी पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में यातायात करने से बचने की अपील की है.


मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

यह भी पढ़ें -  Bhool Chuk Maaf का जलवा कायम, 5 दिन में बजट का 74% किया वसूल, जानें कलेक्शन

इन जिलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा जिले के जिलाधिकारियों ने कक्षा 1 से 12 तक संचालित होने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 13 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नदी नालों के किनारे ने साने की अपील की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999