प्रदेश के इन शहरों में होने जा रही हैली सेवा का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

प्रदेश में हेली सेवा को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि आज से देहरादून – हल्द्वानी- पंतनगर- पिथौरागढ़ के लिए हैली सेवा शुरू होने वाली है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे। आज से बीते डेढ़ साल से बंद देहरादून चिन्यालीसौड़ सेवा भी फिर से शुरु होने जा रही है। दोनों ही सेवाएं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से ही संचालित की जाएंगी। इनके संचालन से लोगों का न केवल कीमती समय बचेगा मगर पहाड़ों पर यात्रा के दौरान दुर्गम रास्तों से भी राहत मिलेगी। पिथौरागढ़ जनपद में आज से भले ही हेली सेवा शुरू होने जा रही है मगर आम लोगों को उड़ान भरने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल हेली सेवा के शुभारंभ पर आम नहीं खास लोग ही उड़ान भरते दिखाई देंगे।शासन-प्रशासन ने लोगों के आवाजाही की तैयारी नहीं की है और आधी-अधूरी तैयारियों के साथ हवाई सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा जेवरात लेकर प्रेमी संग हुई फरार, तलाश में जुटी पुलिस

आम नागरिकों के लिए अभी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है और केवल खास लोगों की आवाजाही के साथ ही आधी-अधूरी तैयारी करके दून से पिथौरागढ़ वाया पंतनगर और हल्द्वानी हेली सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है। टिकट बुकिंग फिलहाल नहीं हो पाएगी। पिथौरागढ़ से पंतनगर-हलद्वानी-देहरादून के बीच हेली सेवा की जिम्मेदारी पवन हंस को दी गई है। लेकिन अभी तक पवन हंस द्वारा टिकट बुकिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मगर इस रूट का किराया जरूर तय कर लिया गया है।पिथौरागढ़ से पंतनगर एकतरफा किराया 4625 रुपए होगा। पिथौरागढ़ से देहरादून किराया 8000 रूपए होगा। एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि हेली सेवा संचालन के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। हेली सेवा संचालन को लेकर बीते रोज ट्रायल भी हुआ। डीजीसीए की टीम गुरुवार को निरीक्षण के लिए नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण टीम नहीं पहुंच सकी।पिथौरागढ़ के एसडीएम नंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की तरफ से हेली सेवा संचालन के सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। बात करें टिकट बुकिंग की तो यह व्यवस्था हेली सेवा पवन हंस ही कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आम लोगों के लिए भी पिथौरागढ़ से देहरादून हेली सेवाओं का संचालन शुरू होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999