

रुद्रपुर में मंगलवार सुबह प्रशासन ने अवैध मजार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इंद्रा चौक के पास स्थित सैयद मासूम शाह मिया की मजार को प्रशासन ने रातों रात बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. इस कार्रवाई को सुबह तड़के लगभग 4 बजे अंजाम दिया गया, जो करीब दो घंटे तक चली.

रुद्रपुर में जमींदोज हुई सालों पुरानी अवैध मजार
धामी सरकार के नेतृत्व में प्रशासन ने इस मजार को अतिक्रमण मानते हुए हटाया है. बताया जा रहा है कि मजार सड़क के बीचोबीच बनी हुई थी, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद और शिकायतें सामने आ रही थीं. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पूरी प्रक्रिया को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंजाम दिया गया.

अतिक्रमण हटाने से पहले जारी किया था नोटिस
प्रशासन ने कार्यवाही से पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था. एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण बना रहा, जिसके बाद नियमानुसार प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. बता दें जिस मजार को ध्वस्त किया है वो सालों पुरानी थी.

TAGGED