रुद्रपुर में रातों रात जमींदोज हुई अवैध मजार, क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात

खबर शेयर करें -
रुद्रपुर में रातों रात जमींदोज हुई अवैध मजार

रुद्रपुर में मंगलवार सुबह प्रशासन ने अवैध मजार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इंद्रा चौक के पास स्थित सैयद मासूम शाह मिया की मजार को प्रशासन ने रातों रात बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. इस कार्रवाई को सुबह तड़के लगभग 4 बजे अंजाम दिया गया, जो करीब दो घंटे तक चली.

यह भी पढ़ें -  निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रशासन ने बनाया खास प्लान

Illegal shrine demolished

रुद्रपुर में जमींदोज हुई सालों पुरानी अवैध मजार

धामी सरकार के नेतृत्व में प्रशासन ने इस मजार को अतिक्रमण मानते हुए हटाया है. बताया जा रहा है कि मजार सड़क के बीचोबीच बनी हुई थी, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद और शिकायतें सामने आ रही थीं. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पूरी प्रक्रिया को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं मण्डल में वर्ष 2024-25 मंे एनआरएलएम के द्वारा आय वाले 843 स्वयं सहायता समूहों का सत्यापन/सर्वेक्षण एवं मूल्यांकन किया जायेगा। संयुक्त निदेशक कुमाऊं राजेन्द्र तिवारी
Illegal shrine demolished

अतिक्रमण हटाने से पहले जारी किया था नोटिस

प्रशासन ने कार्यवाही से पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था. एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण बना रहा, जिसके बाद नियमानुसार प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. बता दें जिस मजार को ध्वस्त किया है वो सालों पुरानी थी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -डायग्नोसिस सेंटर में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंच दमकल विभाग
Illegal shrine demolished

TAGGED

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999