Heavy Rain In Uttarakhand : भारी बारिश का कहर, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद

खबर शेयर करें -



प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। पिथौरागढ़ में हो रही भारी बारिश के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क तीन स्थानों पर बंद हो गई है। सड़क बंद होने के कारण करीब 50 आदि कैलाश यात्री और स्थानीय लोग घंटों फंसे रहे। जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा।


भारी बारिश से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद
रविवार से ही पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाली टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख सड़क घटखोला, दोबाट, एलागाड़ पावर हाउस और रौंगती नाले के पास बंद हो गई। बताया जा रहा है कि घटखोला के पास तो मलबा हटाकर सड़क को खोल दिया गया है। लेकिन अन्य स्थानों पर अब तक सड़क को खोला नहीं जा सका है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां 11 माह के बच्चे को मां ने जहर देने के साथ खुद भी गटक लिया,बच्चे की मौत, महिला की हालत गंभीर

लगातार पहाड़ी से हो रहा है भूस्खलन
मिली जानकारी के मुताबिक दोबाट के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण यहां काम करने में जोखिम बना हुआ। जिस कारण सड़क को खोला नहीं जा सका है। ऐसी ही स्थिति एलागाड़ पावर हाउस के पास भी है। यहां भारी संख्या में बोल्डर गिरे हुए हैं। जिन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बारिश के कारण अब तक इन्हें हटाया नहीं जा सका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : रिजॉर्ट पर छापा, दो करोड़ की अघोषित संपत्ति पकड़ी

आज सड़क खुलने की उम्मीद
भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आने से बंद हुई सड़क के आज खुलने की उम्मीद है। बता दें कि सड़क बंद होने से आदि कैलाश के दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999