गौला खनन संघर्ष समिति का मोटाहल्दु में चल रहे धरने के 49 वे दिन लाल कुआं के प्रतिष्ठित व्यापारी हेमंत नरूला ने अपना समर्थन गौला खनन संघर्ष समिति को दिया

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति का मोटाहल्दु में चल रहे धरने के 49 वे दिन लाल कुआं के प्रतिष्ठित व्यापारी हेमंत नरूला ने अपना समर्थन गौला खनन संघर्ष समिति को दिया। आश्वासन दिया कि अगर कोई भी जरूरत पड़े तो मैं वाहन स्वामियों के लिए तैयार हूं। वहीं दूसरी ओर आज गौला खनन संघर्ष समिति के एक शिष्टमंडल ने क्रमवार लाल कुआं गेट, देवरामपुर गेट और बेरी पढ़ाव गेट के पदाधिकारियों ने अपनी बैठक ली। अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने वाहन स्वामीयो से फार्म नहीं लेने की अपील की ।

यह भी पढ़ें -  बासमती धान मैं रोग नियंत्रण के लिए कार्बेंडाजिम फफूंदी नाशक दवा का प्रयोग करें__ बीकेएस यादव

लाल कुआं डिवीजन के सभी वाहन स्वामीयो ने जब तक रेट नहीं तब तक गेट का आश्वासन समिति को दिया। वहीं दूसरी ओर बैठक में यह तय हुआ अगर शासन-प्रशासन जल्द ही गौला खनन संघर्ष समिति के मांगों को नहीं मानेगी तो वाहन स्वामी मजबूरी वश स्टोन क्रेशर की सेल बंद करेंगे ।संयोजक रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के यहां भी गया उन्होंने परिवहन आयुक्त एके सिंह एवं वित्त सचिव शैलेश बगोली से फोन पर वार्ता की। परिवहन आयुक्त एके सिंह का कहना है परिवहन से संबंधित उनकी मांगों को शीघ्र ही वित्त की बैठक में रखनी है। शीष्ट मंडल में रमेश चंद्र जोशी अध्यक्ष जीवन कबडवाल, मनोज बिष्ट, गणेश बिरखानी ,चेतन जोशी, पंकज दानू ,बसंत जोशी, नवीन जोशी मदन उपाध्याय ,खीमा बल सुनी, इंदर सिंह नयाल, अनिल भट्ट रमेश चंद जोशी कोषाध्यक्ष, गोली भट्ट, सुनील गोस्वामी, दीपू कांडपाल राजू चौबे बंशीधर भट्ट गंगाधर पांडे पूरन बिष्ट भुपाल चौबे ,प्रियाग दत्त पांडे, ललित दानू, सावन पथनी, नवल जोशी, नरेंद्र कार्की, संजय शर्मा,मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999