यहाँ चोरी के माल व कैंटर सहित 03 शातिर चोरों को पुलिस मेे किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चोरी के माल व कैण्टर सहित 03 शातिर चोरों को पुलभट्टा पुलिस मेे किया गिरफ्तार,कैंटर का इस्तेमाल चोरी का सामान ले जाने के लिए करते थे।

पुलभट्टा सितारगंज किच्छा आदि क्षेत्रो मे हाईवे के आस पास खडे रहने वाले वाहनो के टायर, स्टेपनी , बैट्रे वाहनो के अन्दर रखे मोबाईल फोन आदि को चोरी करने वाला एक गैग काफी दिनो से सक्रिय था ।

इसी गैग द्वारा पुलभट्टा के आस पास कई छुटपुट चोरिया की।शनिवार को नसीम पुत्र मो0अहमद नि0 रजा मस्जिद के पास वार्ड न0 19 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर द्वारा थाना पुलभट्टा मे अपने वाहन कैन्टर न0 UK06CB-8509 से कुछ अज्ञात चोरो द्वारा स्टेपनी CEAT टायर मय रिम के चोरी करने के सम्दर्भ मे थाना पुलभट्टा मे पंजीकृत कराया गया
तत्काल रात्रि चीता मोबाईल मे तैनात का0 दीपक विष्ट व का0 चारू चन्द पन्त द्वारा सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए रात्रि अधिकारी उ0नि0 दीपा के साथ तत्काल मौके के पास से ही वादी मुकदमा व उसके परिजनो की मदद से अभि0गण

यह भी पढ़ें -  लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद की 94 प्रतिशत सड़को को किया गढढा मुक्त

क्रमशः 1-वसीम पुत्र शकील निवासी गंगवार थाना हसन पुर जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष, 2- राशिद पुत्र मुशाहिद निवासी उपरोक्त ,-3 अजमत पुत्र अबरार उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर उनके पास बरामद कैन्टर UK04CC-0213 के अन्दर घटना मे प्रयुक्त एक व्हील पाना,एक अदद राड व चोरी टायर मय रिम संख्या N-8856 बरामद किया।

यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकले क्षेत्रवासी मोहन दा को विजई बनाने की अपील

जामा तलाशी मे अभि0 गणो से 01 अदद मोबाईल मल्टीमीडिया वन प्लस कम्पनी, भारत देश के 150 रू0 , नेपाल देश के 7 नोट कुल रूपये 80 रूपये, पाकिस्तान का 01 नोट 10 रूपया. सऊदी अरबिया का 01 नोट 01 रियाल बरामद हुए। पूछताछ मे यह पता चला कि उक्त गिरोह का सरगना अजमत है जिसके विरूद्ध अमरोहा मे अलग अलग थानो मे कुल 06 अभियोग दर्ज है।


जो अपने साथियो की मदद से नेपाल तक माल लाने ले जाने के बहाने चोरी और स्मैक का कारोबार करते है । अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-वसीम पुत्र शकील निवासी गंगवार थाना हसन पुर जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष,
2-राशिद पुत्र मुशाहिद निवासी गंगवार थाना हसन पुर जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष,
3- अजमत पुत्र अबरार निवासी गंगवार थाना हसन पुर जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष,
बरामदगी –
1- 01 अदद टायर मय रिम (कैण्टर का), 01 अदद व्हील पाना. एक अदद राड,
2- कैण्टर UK04CC-0213 01 अदद मोबाईल मल्टीमीडिया वन प्लस कम्पनी,
3-भारत देश के 150 रू0 , नेपाल देश के 7 नोट कुल रूपये 80 रूपये,
पाकिस्तान का 01 नोट 10 रूपया. सऊदी अरबिया का 01 नोट 01 रियाल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999