भू कानून को लेकर बुध पार्क में धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। श्री देव सुमन की जयंती पर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में वंदे मातरम ग्रुप की ओर से भू कानून इनर लाइन परमिट सिस्टम मूल निवास 1950 आर्टिकल 371 को लेकर प्रदर्शन और हुंकार रैली का आयोजन किया गया। युवाओं ने राज्य में सख्त से सख्त कानून लागू करने की मांग की। भू कानून लागू न होने पर युवाओं ने चुनाव बहिष्कार को भी चेताया है।रविवार को वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह दानू के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन के साथ रैली का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये से लग रहा है कि भू कानून सिर्फ युवाओं की मांग हो, जबकि यह मांग पूरे उत्तराखंड वासियों के लिए है। कहा कि सरकार अगर चुनाव से पहले भू कानून का प्रस्ताव नहीं लाती है, तो पूरे राज्य में चुनाव बहिष्कर किया जाएगा। उधर विजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में बाहरी लोगों का अतिक्रमण बढ़ रहा है। भू कानून लागू होने से पहाड़ी जिलों का भी विकास हो सकेगा। जबकि वर्तमान समय में महज तराई के शहरों को ही स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। प्रदर्शन कर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन को चेताया है। प्रदर्शन करने वालों में किरन खेतवाल, ललित परगाई, चंद्रशेखर परगाई, तरुण कांडपाल, नरेंद्र बिनवाल, गर्वित पांडे, गौरव पांडे, खुशाल लिंगवाल, मोहित जोशी, किरन खेतवाल, प्रदीप रावत, जगत करायत, आशीष जोशी शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  2 साल की बच्ची खेलते खेलते छत से नीचे गिर गई: जिससे उसकी मौत हो गई:- हल्दूचौड़ का मामला