यहां गहरी खाई में गिरी कार, कार चालक की मौत, एक घायल

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर- भैंटी मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडःअब यहां नशे में धुत पुलिसकर्मी पर लगा महिला से छेड़छाड़ आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर नंदानगर- भैंटी मोटरमार्ग पर कार संख्या यूके 11 बी- 2322 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार में 2 लोग सवार थे। जिनमें कर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक की शिनाख्त लक्ष्मण सिंह (32) पुत्र विक्रम सिंह निवासी बांजबगड़ घाट नंदानगर के रूप में हुई है। घायल कार सवार वीरेंद्र (40)पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम भेंटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है, वहीं शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999