यहां गुलदार ने किशोरी को बनाया शिकार, घर से कुछ ही दूरी पर मिला छत-विक्षत शव

खबर शेयर करें -
Leopard attacked

प्रदेश में गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां शुक्रवार चंपावत में एक बच्चे को गुलदार घर की सीढ़ियों से उठा ले गया था तो वहीं शनिवार को टिहरी में एक किशोरी को शिकार बना लिया। किशोरी का शव खून से लथपथ घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा हुआ मिला। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- यहाँ शराब के नशे में तीन युवतियों ने सड़क में जमकर किया हंगामा, लगी सड़क पर नाचने

टिहरी में गुलदार ने किशोरी को बनाया शिकार

भिलंगना ब्लॉक के एक गांव में सामान लेने के लिए गई एक किशोरी पर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी अपने घर से सामान लेने के लिए दुकान तक गई थी। लौटते वक्त गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। बेटी की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

दुकान से सामान लेकर लौट रही थी घर

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब चार बजे हिंदाव पट्टी में कोट के महर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की बेटी साक्षी (13) घर के पास की दुकान से सामान लेने गई। जब वो घर वापस लौट रही थी इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें -  7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे : कांग्रेस टीएमसी ने 4-4, भाजपा ने 2 सीटें जीतीं

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गुलदार के हमला करने पर किशोरी ने शोर मचाया और बचाने के लिए गुहार लगाई। उसकी चीख-पुकार सुन जब तक आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे तब तक गुलदार किशोरी को वहां से घसीटकर झाड़ियों में ले जा चुका था। घसीटने के निशान देख गांव वाले शोर मचाते हुए झाड़ियों की ओर गए तो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उसका क्षत-विक्षत शव मिला है। क्षेत्र में तीन महीने में गुलदार के हमले की तीसरी घटना होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें -  बंगला देश में अल्पसंख्यकों ओर हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार ओर मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरुद्ध एक अभूतपूर्व विरोध मार्च निकालने से पूर्व एक रेंजर्स कॉलेज मैदान में एक विशाल जन सभा
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999