मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीज के अंदर घुसी लौकी को ऑपरेशन करके बाहर निकाला है। मरीज के अंदर घुसी पूरी लौकी से उसकी हालत खराब थी। मरीज के अंदर घुसी लौकी जिला अस्तपाल में चर्चा का विषय बन गया था। हर कोई हैरान था कि मरीज के प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई?
लौकी घुसने से फट गईं नसें
शनिवार को छतरपुर जिला अस्पताल में खजुराहो से एक मरीज गंभीर हालत में आया था। उसके पेट में दर्द था। जब डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसके मल द्वार के अंदर पूरी लौकी घुसी हुई है। इसकी वजह से उसके अंदर की नसें फट गईं हैं।
लौकी निकाल डॉक्टरों ने बचाई जान
मरीज की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुंरत ही उसका ऑपरेशन करने के लिए कहा। खजुराहो से आए इस गंभीर मरीज का ऑपरेशन किया गया। मरीज के अंदर से लौकी निकालकर डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाई।
कैसे घुसी लौकी? मरीज बताने को तैयार नहीं
इस मामले पर डॉक्टर नंदकिशोर जाटव ने कहा कि मरीज केस स्टडी नहीं बता रहा है। किस तरह उसके अंदर लौकी घुस गई? ये बताने से मरीज ने साफ इनकार किया है। डॉक्टरों का मानना है कि हो सकता है मरीज मानसिक रोगी हो। मानसिक रूप से ग्रसित लोग ही इस तरह की हरकत करते हैं। फिर भी डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश में है कि मरीज के अंदर पूरी लौकी कैसे घुस गई?