यहां पुलिस ने 4.320 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 4.320 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चरस को ऊंचे दाम में बेचने के लिए नेपाल ले जाने की फिराक में था। गिरफ्तारी नरियालगांव क्षेत्र से हुई है।
नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत एसओजी/एडीटीएफ/एएनटीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नरियालगांव से 200 मीटर पहले से जगदीश सिंह सामन्त पुत्र रघुवर सिंह सामन्त (उम्र 59 वर्ष) निवासी खुनाड़ी (धामीसौन) कोतवाली चम्पावत मूल निवासी ग्राम खल्ला, ब्रह्मदेव, जिला महेन्द्रनगर, नेपाल गिरफ्तार किया। उसके पास से 4.320 किलोग्राम चरस बरामद हुई। उसके खिलाफ कोतवाली चम्पावत मे मुकदमा धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस ग्राम धामीसौन में खुद ही खेतों से तैयार की और चरस को क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में सीओ विपिन चन्द्र पन्त, कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसएसआई देवनाथ गोस्वामी, एसआई निर्मल सिंह लटवाल, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु भुवन चन्द्र पाण्डेय, कांस्टेबल दीपक प्रसाद, मनोज बैरी, अशोक वर्मा, मुकेश मेहता, उपेन्दर राठी व पूरन आर्या शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  धारचूला में नेपाल की ओर से फिर किया गया पथराव, डंपर और जेसीबी के शीशे टूटे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999