यहाँ छह साल के बच्चे की हत्या, पालीथिन बैग में मिला शव

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार न्यूज़- शहर कोतवाली क्षेत्र में छह साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा घर से मोमबत्ती लेने निकला था। 24 घंटे बाद पालीथिन के बैग में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

प्रथम दृष्टया चुन्नी से गला दबाकर बच्चे की हत्या करने के बाद उसका शव पालीथिन के बैग में भरकर फेंका गया है। जानवरों ने बच्चे के शरीर की कई अंग भी नोच डाले हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जांच करने और जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए 17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 13 से शुरू होंगी पंच पूजाएं


पुलिस के मुताबिक, चमगादड़ टापू बस्ती, हरिद्वार निवासी राजेश का छह साल का बेटा अजीत गत शुक्रवार को मोमबत्ती लेने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। बच्चे के स्वजन ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद शनिवार को पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस और स्वजन बच्चे की तलाश में जुटे थे।

यह भी पढ़ें -  जबरदस्ती घर में घुसकर युवती से किया गया रेप का प्रयास,बीजेपी नेता समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज।


शनिवार शाम घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बड़े पालीथिन बैग में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे की एक आंख, जबड़ा और एक हाथ जानवरों ने खाया हुआ था। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। पेशे से ई-रिक्शा चालक राजेश के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी है। इसके बाद छह साल का बेटा अजीत था और सबसे छोटा बेटा छह माह का है।

यह भी पढ़ें -  बदहाल स्वास्थ्य सेवाये बदहाल सड़के बन रही मौत का कारण लोगो में बढ़ रहा आक्रोश


एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हत्या के पीछे हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999